Module-4 गतिविधि 4: सामाजिक मानदंड और व्यवहार का विवरण
Module-4
गतिविधि 4: सामाजिक मानदंड और व्यवहार का विवरण
निम्नलिखित कथनों पर विचार
करें और साझा करें कि कुछ संस्थानों / विचारों और प्रथाओं को बदलने की आवश्यकता
क्यों है
1.
पुत्र पारिवारिक संपत्ति के कानूनी उत्तराधिकारी हैं
2.
लड़कियों का शीघ्र विवाह
3.
पुरुष देखभाल करने वाले/पोषण करने वाले
4.
दहेज प्रथा
5.
बेटियों पर बेटों को वरीयता
6.
मासिक धर्म की वर्जनायेँ
7.
लड़कियों की शारीरिक गतिशीलता पर प्रतिबंध
8.
लड़कियाँ परिवार की अस्थायी सदस्य हैं
एक पल को रुकें एवं चिंतन करें। दिए गए चरणों का पालन करके ब्लॉग पर अपनी समझ साझा करें-
We have to change these kind of mentality...
ReplyDeleteBete aur betiyo me Santa Ka adhikar Hona chaiye
DeleteWe should consider every child as a human being. we should not discriminate. Whether it is a girl or boy must have equal right in the property of parents. Dowry system must be abolished. It exploits women before and even after marriage. We should learn from the movie padman that periods in girls is as normal as toilet. We should talk about it freely. Girls should be encourage in physical activities and games also.
DeleteYes.You are right sir
DeleteYes.You are right sir
DeleteYes.It is a big falt of our society.We all learn about this but not implement in our real life. Actually change comes if we want.
Deleteहमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।
DeleteWell said
DeleteWe help society
ReplyDeleteWe have to change mentality
DeleteWe have to change the mean thinking of society
ReplyDeleteYes
DeleteWe need to have a change perspective towards these situations which can help to build a better society to live in.
ReplyDeleteयस
DeleteWe should aware of the society
ReplyDeleteNo
DeleteYes
Deleteyes
DeleteWe should change our mind and thinking and be possitivily at this time in the society
ReplyDeleteYes
DeleteThis is not good for our society we have to change all such type of bad thinking from our society
ReplyDeleteWe should be aware our youth about it as they are the future of the society and it will bring change.
ReplyDeleteWe should aware our society.
ReplyDeleteWe should aware our society
DeleteWe should consider every child as a human being. we should not discriminate. Whether it is a girl or boy must have equal right in the property of parents. Dowry system must be abolished. It exploits women before and even after marriage. We should learn from the movie padman that periods in girls is as normal as toilet. We should talk about it freely. Girls should be encourage in physical activities and games also.
DeleteYes
Deleteअपने आप से इन मानसिक ताओं को दूर करने की शुरुआत करें।
ReplyDeleteहमें ऐसी मानसिकता को दूर करना होगा।
ReplyDeleteChange the old thinking,society
ReplyDeleteChange thinking
Deleteसे
ReplyDelete
ReplyDeleteहमें ऐसी मानसिकता को दूर करना होगा।
हाँ ,सर जी हमें अपनी मानसिकता को बदलनेकी आवश्यकता है ।समाज में जागरूकता लाने की कोशिश और ज्यादा करनी है ।
DeleteYes
Deleteहमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।
ReplyDeleteGood
DeleteWe should aware our society
ReplyDeleteहमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।
ReplyDeleteLike
DeleteWe have to change these kind of mentality...
ReplyDeleteFirst of all we should change our thinking, only then the thinking of society will change.
ReplyDeletefirst of all we should change our thinking about these evil.
ReplyDeleteहमें इस तरह की मानसिकताओं को पनपने नहीं देना चाहिए ना ही इस तरह का भेद बच्चो के साथ करना चाहिए साथ है समाज को इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत हमे अपने आप से करनी चाहिए ताकि एक अच्छा संदेश हमारे घर परिवार में जाए और परिवार से समाज में।
ReplyDeleteGood
Deleteहमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।
ReplyDeleteभारतीय समाज पितृ सत्तात्मक या पुरुष प्रधान समाज हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl बेटियां बेटों से कम नहीं है तथा न ही परिवार की अस्थाई सदस्यl अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके
ReplyDeleteइस तरह की धारणा ही गलत है लड़के और लड़कियां दोनों समाज में बराबर की हिस्सेदारी रखते हैं दोनों को दिए जाने वाले कार्य रेट बखूबी निभा सकते हैं
ReplyDeleteसमानता और सर्वांगीण विकास के लिए यह अति आवश्यक है कि पुरुष और महिलाओं में किसी प्रकार का कोई भी भेदभाव नहीं किया जाए इससे समस्त जाति समाज समुदाय परिवारों का अधिक तेज गति से विकास होगा एवं हम एक ऐसी स्थिति में पहुंच जाएंगे जहां पर सभी के लिए एक अच्छा जीवन व्यतीत करना संभव हो
ReplyDeleteAccording to Indian constitution there will be no discrimination on the bais of gender,caste ,religion and language every citizen is equal before the law so as a teacher and a nation builder we should provide equal approrcunity both boy and girl
Deleteआज के समय में बेटा और बेटी को बराबर का दर्जा दिया जाने लगा है ।आज पुत्र को ही पारिवारिक संपत्ति का कानूनी अधिकारी न मानकर पुत्रियों को भी पिता की संपत्ति का अधिकारी माना जाता है। लड़कियों का विवाह शीघ्र करने की प्रथा आज समाज में नहीं है,लड़कियों का विवाह उसी समय किया जाता है जब वह अपने पैरों पर खड़ी हो जाती हैं। आज के युग में केवल पुरुष को ही देखभाल करने वाला या पोषण करने वाला नहीं माना जाता,पुरुष तथा स्त्री दोनों को गाड़ी के दो पहियों के समान माना गया है यदि एक में कुछ खराबी आ जाती है तो गाड़ी रुक जाती है। दहेज प्रथा की बीमारी आजकल समाज से लगभग समाप्त ही हो गई है। आजकल घरों में बेटियों पर बेटों को वरीयता देने की प्रथा समाप्त हो गई है इसके विपरीत बेटियों को अधिक लाड-प्यार से पाला जाता है। मासिक धर्म की वर्जनाएं धीरे-धीरे खत्म होती जा रही हैं क्योंकि आजकल बहुत अधिक चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया हो गई हैं तथा इस शारीरिक नियमित प्रक्रिया का बेटियों को अब अच्छे से सामना करना आ गया है। लड़कियों की शारीरिक गतिशीलता पर आजकल कोई भी माता-पिता प्रतिबंध नहीं लगाता केवल कुछ ही क्षेत्र ऐसे रह गए हैं जहां पर इस तरह की शारीरिक गतिशीलता पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। लड़कियों को आजकल परिवार की अस्थाई सदस्य मानने की प्रथा खत्म हो गई है बल्कि उनको तो आजकल दो-दो परिवारों का स्थाई सदस्य माना जाता है।
ReplyDeleteAgree
DeleteNeed to more work
DeleteApne aap se in mansiktaon ko door Karne ki shuruat kare
ReplyDeleteThis is old thinking equality is always better
ReplyDeleteFirst of all we should change our thinking, only then the thinking of society will change.
ReplyDeleteOrthodox people should change their mind. Both must be considered equal in this modern and scientific society
ReplyDeleteहमें समाज मैं फैली लिंग भेद की असमानता को दूर करना होगा और इसकी शुरूआत अपने आप से करनी होगी
ReplyDeleteहमें ऐसी मानसिकता को दूर करना होगा।
ReplyDeleteबेटियां मां बाप की सेवा बेटों से अधिक करती हैं इसलिए बेटियों को भी उतराधिकारी बनाने का हक होना चाहिए।
ReplyDeleteहमें समाज मैं फैली लिंग भेद की असमानता को दूर करना होगा और इसकी शुरूआत अपने आप से करनी होगी
ReplyDeleteLike
Deleteआज के समय में बेटा और बेटी को बराबर का दर्जा दिया जाने लगा है ।आज पुत्र को ही पारिवारिक संपत्ति का कानूनी अधिकारी न मानकर पुत्रियों को भी पिता की संपत्ति का अधिकारी माना जाता है। लड़कियों का विवाह शीघ्र करने की प्रथा आज समाज में नहीं है,लड़कियों का विवाह उसी समय किया जाता है जब वह अपने पैरों पर खड़ी हो जाती हैं। आज के युग में केवल पुरुष को ही देखभाल करने वाला या पोषण करने वाला नहीं माना जाता,पुरुष तथा स्त्री दोनों को गाड़ी के दो पहियों के समान माना गया है यदि एक में कुछ खराबी आ जाती है तो गाड़ी रुक जाती है। दहेज प्रथा की बीमारी आजकल समाज से लगभग समाप्त ही हो गई है। आजकल घरों में बेटियों पर बेटों को वरीयता देने की प्रथा समाप्त हो गई है इसके विपरीत बेटियों को अधिक लाड-प्यार से पाला जाता है। मासिक धर्म की वर्जनाएं धीरे-धीरे खत्म होती जा रही हैं क्योंकि आजकल बहुत अधिक चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया हो गई हैं तथा इस शारीरिक नियमित प्रक्रिया का बेटियों को अब अच्छे से सामना करना आ गया है। लड़कियों की शारीरिक गतिशीलता पर आजकल कोई भी माता-पिता प्रतिबंध नहीं लगाता केवल कुछ ही क्षेत्र ऐसे रह गए हैं जहां पर इस तरह की शारीरिक गतिशीलता पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। लड़कियों को आजकल परिवार की अस्थाई सदस्य मानने की प्रथा खत्म हो गई है बल्कि उनको तो आजकल दो-दो परिवारों का स्थाई सदस्य माना जाता है।
ReplyDeleteभारतीय समाज पितृ सत्तात्मक या पुरुष प्रधान समाज हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl बेटियां बेटों से कम नहीं है तथा न ही परिवार की अस्थाई सदस्यl अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके
ReplyDeleteबेटे और बेटी दोनों को समान अवसर तथा समान अधिकार उपलब्ध होने चाहिए, भेदभाव नहीं होना चाहिए,भेदभाव वाली मानसिकता को हतोत्साहित करना चाहिए
ReplyDeleteMale dominated society
ReplyDeleteसमय अनुसार स्थिति में काफी परिवर्तन हुआ है अब लोगों की मानसिकता मैं बदलाव आया है परंतु अभी भी और अधिक बदलाव की आवश्यकता है ताकि बेटे और बेटी में किसी प्रकार का कोई अंतर ना रहे
ReplyDeleteहमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।
ReplyDeleteहमें समाज में फैली लिंग भेद की नीति से दूर रहना चाहिए और लड़के और लड़की में कोई भेद न करके दोनों को बराबर अवसर प्रदान करने चाहिए । तभी समाज में समन्वय स्थापित हो सकता है और देश में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं ।
ReplyDeleteA strong need of our Indian society is a change in the social & mental scenario in real sense ( not only in speeches etc.) only then we can achieve gender equality at all levels.
ReplyDeleteWe have to change our mentality.we only say that to show that we are educated and modern but our mostly colleagues has sach kind of thinking. If a female is modern they usually comment on us . It’s a hug responsibility of parents and teachers to teach equality in gender .
ReplyDeleteIt’s a huge not hug sorry for mistake
ReplyDeleteAccording to the Indian constitution there will be no discrimination on the basis of caste,religion,language and gender so we should provide equal opportunity for both boy and girl because everyone is equal before the law .
ReplyDeleteप्रकृति ने केवल इंसान बनाया।इंसानों ने अपनी सुविधा अनुसार परिभाषा प्रदान कि हैं। प्राचीन काल से जो अवधारणाएं चली आ रही हैं हो सकता ह उस समय सही रही हो पर वर्तमान समय में सबको बराबरी का हक है इसलिए इनको बदलना जरूरी है।सिर्फ लिंग आधार पर किसी को विकास के समान अवसर ना देना कहां तक न्यायोचित है
ReplyDeleteहम लिंगभेद को भुलाकर ही समाज। का। सर्वांगीण विकास कर सकते हैं
ReplyDeleteWe does not support any kind of descrimination between girl and boys
ReplyDeleteBoth boys and girls have their own rights .
ये सभी कुप्रथाएं सदियों से चली आ रही हैं।इसमें बदलाव लाना बहुत जरूरी है। और बदलाव की सुरुआत अपने से ही की जाए तो ही हम अपने समाज के लिए कुछ कर सकते हैं।
ReplyDeleteWe have to change these kind of mentality. We have to motivate the people both (boys and girls) have same rights. No one can refuse a girl about her rights.
ReplyDeletewe should change our mentality towards gender partiality because God's every creation is unique in itself,when Almighty does not descriminate,then why should we,as being a parent I will give equal right to my daughter in property and in every thing.
ReplyDeleteBeti bachao beti pdhao
ReplyDeleteहमें शिक्षक होने के नाते समाज में फैली इन भी जटिल समस्याओं को बड़ा सहज वह अपने तरीके से हल करवाना होगा आज भी ग्रामीण आंचल में बेटा व बेटी की जो निर्भरता है उसमें बहुत सारे बदलावों की जररूत है इनका निवारण की आवश्यकता है।
ReplyDeleteइस तरह की मानसिकता को सबसे पहले अपने घर परिवार में से दूर करनी चाहिए
ReplyDeleteYeah we really need to change this sick mentality.
Delete
ReplyDeleteभारतीय समाज पुरुष प्रधान समाज रहा हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं।चुनौतियों से लडने में सक्षम हैं। अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके।
ReplyDeleteभारतीय समाज पुरुष प्रधान समाज रहा हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं।चुनौतियों से लडने में सक्षम हैं। अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके।
Whatever changes we want to make should start from home we should change our mentality and look at things in a different way
ReplyDeleteहमें कोई भी बुराइयां खत्म करने के लिए उसकी शुरुआत पहले अपनी खुद से करनी चाहिए हमें अपने नजरिए को बदलना चाहिए और सभी को एक समान मानकर चलना चाहिए
ReplyDeleteकुछ बातें पहले समय में उचित होंगी लेकिन अब वर्तमान समय में इन्हें बदले जाने की बेहद आवश्यकता है जैसे लड़का और लड़की माता-पिता की समान संतान है इसलिए उन्हें प्रत्येक चीज पर बराबर का अधिकार देना चाहिए। लड़कियों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें उच्च शिक्षित करने की आवश्यकता है उन्हें विवाह के आधार पर आश्रित करने का प्रयास ना करें। मां बाप का नाम रोशन करने में बेटियों का अधिक योगदान है इसलिए उनके विचारों को प्रतिबंधित करने की आवश्यकता नहीं है।
ReplyDeleteहमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इस कार्य को अध्यापक से बढ़िया शायद कोई नहीं कर सकता ।
ReplyDeleteWe don't sport any kind of discrimination between girls and boys. Both are the creation of God and god makes nothing worthless.
ReplyDeleteEach student has equal importance for a ideal teacher whether he is boy or he is a girl. Gender biases are hurdle.
ReplyDeleteIf women get equal opportunities to do any work like men then she can do whatever a man can. In todays era we can see what women are capable of whether it is housewrok or a job in any field. Today we have many women doctor,engineer,banker,pilot, astronaut etc. and all of this can be done if we start doing it from our homes only and in our schools too. We shouldn't impose any work on any one gender.Boys can be weak , can be emotional and gilrs can be strong and independent.We just have to give them a try.
ReplyDeleteWe shouldn't descriminate children as per gender.
ReplyDeleteआज भी पुरानी रुढिवादी सोच के लोगों की चेतना को झकझोरने की जरुरत है ।जागृति की मशाल को जलाए रखना है ।
ReplyDeleteहमें पुरानी मानसिकता को छोड़ ना होगा।
ReplyDeleteहमें पुरानी मानसिकता को छोड़ ना होगा।
ReplyDeleteहमें पुरानी मानसिकता को छोड़ ना होगा।
ReplyDeleteWe have to change this kind of thinking.
ReplyDeleteहम लिंग भेद को भुलाकर ही समाज सर्वगनी विकास कर सकते हैं
ReplyDeleteEvery society Developed when everyone social Development.
ReplyDeleteलिंग भेद को खत्म करने के लिए हमे अपने घर व परिवार से ही शुरूवात करनी चाहिए ।
ReplyDeleteलिंगभेद बुलाकर देश की तरक्की को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है
ReplyDeleteहमें लड़के लड़कियों में अंतर को समाप्त करना होगा |लड़के और लड़कियों के समान अधिकार व कर्तव्य हैं और दोनों अपने उत्तरदायित्वों को अच्छी तरह से निभा सकते हैं|
ReplyDeleteलिंगभेद जैसी रूढ़िवादी सोच को बदलने की शुरुआत हम अपने परिवार से ही करें
ReplyDeleteWe really need to change this sick mentality.
ReplyDeleteहमें इस असमानता को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। लड़कियों वो सब काम कर सकती है जो लड़के करते हैं
ReplyDeleteWe really need to change this sick mentality .
ReplyDeleteहमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।
ReplyDeleteThe major problem is the mentality mentality vary from person to person but in India people are United so United mentality i.e everybody is equal before whether a girl or a boy a rich or a poor no one should be treated as backward and deprived of general status, even before the law.
ReplyDeleteThese are social traits and can be changed through school education.
ReplyDeleteकेवल पुत्र को माता पिता की संपत्ति का उत्तराधिकारी नहीं होना चाहिए क्योंकि हम सभी जानते हैं कि बुढ़ापे में बेटियां ही काम आती हैं
ReplyDeleteबेटियां की जल्दी शादी होने से वे भविष्य में दब कर रह जाती हैं
हमें लड़के और लड़कियों को एक समान समझना चाहिए। किसी भी प्रकार का भेद भाव नहीं करना चाहिए। परिवार व समाज के अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।
ReplyDeleteyes Daughter and sons should have the right to equality.
Deleteलडके व लड़की में भेदभाव सबसे पहले घर से ही शुरू होता है।हमें लडके व लड़की में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए ।इस की शुरूआत हमें खुद से ही करनी चाहिए ।
ReplyDeleteलडके व लड़की में भेदभाव सबसे पहले घर से ही शुरू होता है।हमें लडके व लड़की में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए ।इस की शुरूआत हमें खुद से ही करनी चाहिए ।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteHamein ladko aur ladkiyo ko ek saman adhikar dena chaiye. Hamein dono ko ek nazar se dekhna chaiye.
ReplyDeleteKyoki jab tak esa nhi hoga tab tak hmara padhana aur padhna bekar h
ReplyDeleteहमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।
ReplyDeleteWe should aware our society
ReplyDeleteहमें इस तरह की मानसिकता को दूर करने का प्रयास करना चाहिए
ReplyDeleteWe help society
ReplyDeleteWe should change our mind and thinking and be possitivily at this time in the society
ReplyDeleteFor me boy and girl are equal . We should give them equal opportunity to prove themselves.
ReplyDeleteWe should change mentality the society and give the same opportunity the girl child.
ReplyDeleteइस तरह की मानसिकता को समाज में पनपने से रोकना हम सबका फर्ज है।
ReplyDeleteसमानता का है अधिकार, बेटा- बेटी एक समान। लेकिन जब तक रूढ़ीवादी विचारधारा को खत्म नहीं किया जाता, तब तक लोग इन धारणाओं को परम्परा समझ कर निभाते रहेंगे।
ReplyDeleteThe orthodox mindsets need to be changed for making our society egalitarian in true sense. Addressing the gender bias is the very first step in this direction.
ReplyDeleteलड़कियों को भी आगे बढ़ने के पूरे अवसर देने चाहिए, और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए सबसे पहले हमें अपने बेटों को समझाना चाहिए l ताकि वे सभी औरतों को पूरा सम्मान दें l
ReplyDeletethe orthodox mindset that the boy is the only owner of his parental property is totally wrong because not only boys deserve every things niether do girls, every one should be worthy to get some thing no one should get any thing for free.The practice of marrying girls early is not in the society today; girls are married at the same time as they stand on their own feet. In today's age, men are not the only caregivers or nurturers, Both men and women have been treated like two wheels of the car, if something goes wrong in one, then the car stops. Nowadays, the disease of dowry has almost disappeared from the society. Nowadays the practice of giving preference to sons over daughters has come to an end, in contrast, daughters are reared more dearly. Menstrual taboos are slowly coming to an end because nowadays too many medical facilities have been provided and daughters have now got to face this physical routine process well. Nowadays no parents ban the physical mobility of girls, there are only a few areas where such physical mobility is being banned. The practice of treating girls as temporary members of the family is over nowadays, but nowadays they are considered permanent members of two families. But nowadays no parents ban, only few areas are left where such physical mobility is being banned. The practice of treating girls as temporary members of the family is over nowadays, but nowadays they are considered permanent members of two families. But nowadays no parents ban, only few areas are left where such physical mobility is being banned. The practice of treating girls as temporary members of the family is over nowadays, but nowadays they are considered permanent members of two families.
ReplyDeleteSociety should be awared and appreciation for the initiative of the government for spreading awareness among the students.
ReplyDeleteयहां दी गई सभी स्थितियां आज के संदर्भ में पूरी तरह से सही नहीं है।आजकल शिक्षित अभिभावक बेटियों को भी बेटों के बराबर ही आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते हैं।
ReplyDeleteकानूनी रूप से भी संपत्ति में बराबर का हिस्सा बेटियों को मिलता है,वो बात अलग है कि वो उसे लेती नहीं है।
बेटियां शिक्षा,खेलकूद,राजनीति व अन्य क्षेत्रों में भी काफी सहभागिता करती हैं।
शादी के लिए भी कोई दबाव नहीं होता है।बेटियों को आगे बढ़ने के पूरे मौके मिल रहे हैं।
सामाजिक रूप से अभी और सुधार और उदारवादी रवैया अपनाने कि जरूरत है।बेटियों को बड़ी जिम्मेवारी वाले कार्य और ज्यादा बाहर घूमने की आजादी नहीं है।अभी बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने की मानसिकता है,उन्हें आत्मरक्षा के लिए तैयार करने की मानसिकता की जरूरत है।घर का वारिस अभी भी बेटा ही है।अतः बेटी को आज भी प्राय धन ही माना जाता है।
संक्षेप में बेटियों को कानूनी अधिकार तो मिल गए हैं,उन्हें पढ़ लिखकर कामयाब होने की आजादी भी मिल गई है।लेकिन अभी सामाजिक अधिकारों की जरूरत है।राजनैतिक अधिकारों का प्रयोग भी निचले स्तर पर आज भी पुरुष ही करते हैं।बड़े स्तर पर राजनैतिक तौर पर सुधार है।
We must change our रूढ़िवादी thinking.we need to give equal rights to the girls.
ReplyDeleteWe should treat boy and girl equally.
ReplyDeleteहमें इस असमानता को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। लड़कियों वो सब काम कर सकती है जो लड़के करते हैं
ReplyDeleteहमें ऐसी मानसिकता को दूर करना होगा
ReplyDeleteबेटी और बेटो मे समानता का अधिकार होना चाहिए।
ReplyDelete
ReplyDeleteबेटे और बेटी दोनों को समान अवसर तथा समान अधिकार उपलब्ध होने चाहिए, भेदभाव नहीं होना चाहिए,भेदभाव वाली मानसिकता को हतोत्साहित करना चाहिए
इस असमानता को दूर करने के लिए हमें अपनी बेटियों से पहले बेटों को शिक्षित करना होगा।
ReplyDeleteपुरानी रूढ़िवादी सोच को किनारे करके लड़कियों की समुचित शिक्षा तथा उनके जीवन में उन्नति के समान अवसर प्रदान करते हुए लड़कियों को ज्यादा-से-ज्यादा शिक्षित करना हमारे समाज का कर्तव्य बनता है
ReplyDeleteहमें समाज में इस तरह की मानसिकता को दूर करना होगा। और समय में जागरूकता पैदा करनी होगी जी।
ReplyDeleteलङका लङकी बराबर मानने चाहिए ।
ReplyDeleteDowry system
ReplyDeleteGives rise gender bias so it should e abolished
पुरानी रूढ़िवादी सोच को किनारे करके लड़कियों की समुचित शिक्षा तथा उनके जीवन में उन्नति के समान अवसर प्रदान करते हुए लड़कियों को ज्यादा-से-ज्यादा शिक्षित करना हमारे समाज का कर्तव्य बनता है
ReplyDeleteहमारे समाज को पुरुष प्रधान समाज कहा जाता है, इसमें जो गलत, नारी विरोधी जेंडर आधार पर धारणाएं बनाई गई हैं उनको दूर करना जरूरी है। इसके लिए बच्चों को विद्यालय से और परिवार से तैयार किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की कुप्रथाओं को कम करके समाप्त किया जा सके।
ReplyDelete
ReplyDeleteभारतीय समाज पुरुष प्रधान समाज रहा हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं।चुनौतियों से लडने में सक्षम हैं। अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके।
ReplyDeleteभारतीय समाज पुरुष प्रधान समाज रहा हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं।चुनौतियों से लडने में सक्षम हैं। अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके।
Y
ReplyDeleteइस तरह की धारणा ही गलत है लड़के और लड़कियां दोनों समाज में बराबर की हिस्सेदारी रखते हैं दोनों को दिए जाने वाले कार्य रेट बखूबी निभा सकते हैं
ReplyDeleteलड़कियां किसी भी क्षेत्र मे लड़को से कम नहीं है
ReplyDelete
ReplyDeleteभारतीय समाज पुरुष प्रधान समाज रहा हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं।चुनौतियों से लडने में सक्षम हैं। अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके।
You help society
DeleteWe have to change our outlook and perspective. We need to be non judgemental and should consider every individual as an asset to the country irrespective of his/her gender.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteहमें सबसे पहले घर से ही रूढ़िवादी विचारो को दूर करे। लङकी लङका को एक समान समझे।समाज में फैली कुरीतियां दहेज़ प्रथा, समानता का अधिकार न देना, लङको की तरह आजादी पर शक की नजर से देखना ।हमें सभी को अच्छी सोच के साथ आधुनिक युग की शिक्षा के द्वारा समाज को जागरूक करे । निष्ठा भाव से जज़्बे के साथ मिशन को आगे बढ़ाने की जरूरत है। खाश करके अध्यापक की इस मिशन में बहुत बङी जिम्मेवारी व भागीदारी होनी चाहिये। क्योकि भारतीय समाज में गुरु का दर्जा बहुत उच्चा है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteआज जमाना बदल चुका है। ये धारणाएँ छोड़कर आगे बढने की आवश्यकता है। लड़के व लड़कियों में भेदभाव समाप्त किया जाना चाहिए
ReplyDeleteWe need to have a change perspective towards these situations which can help to build a better society to live in.
ReplyDeleteWe have to change our thinking
ReplyDeleteWe should give equality to boys and girls.
ReplyDeleteWe need to change our mantality or thought.
ReplyDeleteहमें हर बच्चे को इंसान समझना चाहिए। हमें भेदभाव नहीं करना चाहिए। चाहे वह लड़की हो या लड़का, माता-पिता की संपत्ति में समान अधिकार होना चाहिए। दहेज प्रथा को समाप्त किया जाना चाहिए। यह शादी से पहले और बाद में भी महिलाओं का शोषण करता है। हमें इसके बारे में खुलकर बात करनी चाहिए। लड़कियों को शारीरिक गतिविधियों और खेलों में भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
ReplyDeleteविद्यालय के अतिरिक्त बच्चों के अभिभावकों से भी समय समय पर सवांद किया जाए और उन्हें समझाया जाए कि वे घर मे ही किस प्रकार का वातावरण बच्चो को दे जिससे कि जेंडर भेदभाव को मिटाया जा सके इसी से ही इस समस्या से पूर्णतया छुटकारा मिल सकता है
ReplyDeleteहमें ऐसी मानसिकता को दूर करना होगा।
ReplyDeleteWe have to change our minds towards both the gender.give them opportunity to grow peacefully among the society.
ReplyDeleteWe have to change our minds towards both the gender.give them opportunity to grow peacefully among the society.
ReplyDeleteWe have to change our minds towards both the gender.give them opportunity to grow peacefully among the society.
ReplyDeleteहमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।
ReplyDeleteहमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।
ReplyDeleteKanoon ke saath saath samaj me bhi badlav aana jaruri hai.Kahskar mahilaon me
ReplyDeleteआज जमाना बदल चुका है। ये धारणाएँ छोड़कर आगे बढने की आवश्यकता है। लड़के व लड़कियों में भेदभाव समाप्त किया जाना चाहिए।
ReplyDeleteIn think teacher gives proper space to each student in class with help of school environment, help and guidance of principal of school .With continuous support of parents and smc...Regular catch up programme can also help in improving the environment Healthy discussion among students can also help us in this.
ReplyDeleteStand against inequality among the society.
ReplyDeleteसमय बदल चुका है लड़के और लड़कियों में भेदभाव नहीं होना चाहिए समाज के कल्याण के लिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा
ReplyDeleteहमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।स्त्री भी पुरुष के बराबर है।
ReplyDeleteदेश व समाज की तरक्की के लिए लिंग आधारित रुढिवादिता को खत्म करने के लिए शुरूआत हमें अपने घर परिवार से करनी चाहिए।
ReplyDeleteसमानता का अधिकार सब के लिए है।इसलिए लड़का लड़कियों सब को समान अधिकार है।
ReplyDeleteहमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।
ReplyDeleteरूढ़िवादी परम्पराओं को समाप्त करके यथार्थवादी दृष्टिकोण स्थापित करना होगा। साथ ही सम्पूर्ण सामाजिक इकाइयों को शिक्षित करना होगा।
ReplyDeleteबहुत खूब
Deleteहमें लड़की और लड़कों में भेदभाव नही करना चाहिए । समानता का अधिकार सभी को है । समाज के कल्याण के लिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा ।
ReplyDeleteEqual rights are given to girl child as per constitution .So need of time in to change the mind of people for equal opportunities to girl child.They must be given time and opportunities to grow , develop and make decisions for thyselthem.
ReplyDeleteउपरोक्त्त भेद के लिए सबसे पहले पहल हमे अपने परिवार से ही करनी चाहिए, हमें लड़की और लड़के को बराबर अधिकार देने चाहिए
ReplyDeleteour society is bad habit
ReplyDeleteye sb log o ki narrow thinking ko show krta hai son n daughter both are equal bcoz dono ko same parents ne jnm diya hai dono mein same parents ka blood hai ye to logo ki bnayi hu narrow thinking hai dono hi apne parents ka nam roshan krte hai
ReplyDeleteसमय के अनुसार परिवर्तन आ रहा है हमे अब अपनी सोच बदलकर लड़कियों और लड़कों में भेदभाव नही करना चाहिए और लड़कियों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए
ReplyDeleteye sb log o ki narrow thinking ko show krta hai son n daughter both are equal bcoz dono ko same parents ne jnm diya hai dono mein same parents ka blood hai ye to logo ki bnayi hu narrow thinking hai dono hi apne parents ka nam roshan krte hai
ReplyDeleteye sb log o ki narrow thinking ko show krta hai son n daughter both are equal bcoz dono ko same parents ne jnm diya hai dono mein same parents ka blood hai ye to logo ki bnayi hu narrow thinking hai dono hi apne parents ka nam roshan krte hai
ReplyDeleteA girl and a boy are equal in each aspect. We should think deeply why such discriminations are still there in our society and we should take collective effort to improve these situations. If each one of us will decide to speak against any narrow minded thinking that will help in making this society a better place to live.
ReplyDeleteWe should aware our society and give equal opportunityevery children to prove themselves.
Deleteहमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।स्त्री भी पुरुष के बराबर है।हमें समाज में इस तरह की मानसिकता को दूर करना होगा। और समय में जागरूकता पैदा करनी होगी जी।
ReplyDeleteहमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण एवं सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।
ReplyDelete
ReplyDeleteहमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।
We should treat all equal
ReplyDeleteAs all irrespective of boy or girl competent to all kind of work.
We should aware our society and give equal opportunityevery children to prove themselves.
ReplyDeleteसोच बदल कर समाज के विकास में योगदान देना चाहिए आज के युग में बेटा बेटी एक बराबर है
ReplyDeleteलोगो की मानसिकता बदलने लगी है बेटा बेटी को समान अधिकार मिलने लगे है
ReplyDeleteबिल्कुल सही है।आज के वातावरण और परिस्थितियों को देखते हुए आज समाज में इन बदलावों का होना अति आवश्यक है। लड़कियों के प्रति हमें भी अपनी विचारधारा को बदलने कि जरूरत है।है माता पिता को लड़की को बन्धन में न रखकर अपने लड़कों को महिलाओं के प्रति सम्मान व सकारात्मक सोच बनाने की प्रेरणा दें।
ReplyDeleteहमें बेटा और बेटी दोनों को समानता का अधिकार देना चाहिए|
ReplyDelete