Module-4 गतिविधि 4: सामाजिक मानदंड और व्यवहार का विवरण

 Module-4

गतिविधि 4:  सामाजिक मानदंड और व्यवहार का विवरण 

 

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और साझा करें कि कुछ संस्थानों / विचारों और प्रथाओं को बदलने की आवश्यकता क्यों है

1.       

पुत्र पारिवारिक संपत्ति के कानूनी उत्तराधिकारी हैं  

2.       
लड़कियों का शीघ्र विवाह

3.       
पुरुष देखभाल करने वाले/पोषण करने वाले

4.       
दहेज प्रथा

5.       
बेटियों पर बेटों को वरीयता

6.       
मासिक धर्म की वर्जनायेँ

7.       
लड़कियों की शारीरिक गतिशीलता पर प्रतिबंध 

8.       
लड़कियाँ परिवार की अस्थायी सदस्य हैं 

 

एक पल को रुकें एवं चिंतन करें। दिए गए चरणों का पालन करके ब्लॉग पर अपनी समझ साझा करें-

 

Comments

  1. We have to change these kind of mentality...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bete aur betiyo me Santa Ka adhikar Hona chaiye

      Delete
    2. We should consider every child as a human being. we should not discriminate. Whether it is a girl or boy must have equal right in the property of parents. Dowry system must be abolished. It exploits women before and even after marriage. We should learn from the movie padman that periods in girls is as normal as toilet. We should talk about it freely. Girls should be encourage in physical activities and games also.

      Delete
    3. Yes.It is a big falt of our society.We all learn about this but not implement in our real life. Actually change comes if we want.

      Delete
    4. हमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।

      Delete
  2. We have to change the mean thinking of society

    ReplyDelete
  3. We need to have a change perspective towards these situations which can help to build a better society to live in.

    ReplyDelete
  4. We should change our mind and thinking and be possitivily at this time in the society

    ReplyDelete
  5. This is not good for our society we have to change all such type of bad thinking from our society

    ReplyDelete
  6. We should be aware our youth about it as they are the future of the society and it will bring change.

    ReplyDelete
  7. Replies
    1. We should consider every child as a human being. we should not discriminate. Whether it is a girl or boy must have equal right in the property of parents. Dowry system must be abolished. It exploits women before and even after marriage. We should learn from the movie padman that periods in girls is as normal as toilet. We should talk about it freely. Girls should be encourage in physical activities and games also.

      Delete
  8. अपने आप से इन मानसिक ताओं को दूर करने की शुरुआत करें।

    ReplyDelete
  9. हमें ऐसी मानसिकता को दूर करना होगा।

    ReplyDelete

  10. हमें ऐसी मानसिकता को दूर करना होगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ ,सर जी हमें अपनी मानसिकता को बदलनेकी आवश्यकता है ।समाज में जागरूकता लाने की कोशिश और ज्यादा करनी है ।

      Delete
  11. हमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।

    ReplyDelete
  12. हमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।

    ReplyDelete
  13. We have to change these kind of mentality...

    ReplyDelete
  14. First of all we should change our thinking, only then the thinking of society will change.

    ReplyDelete
  15. first of all we should change our thinking about these evil.

    ReplyDelete
  16. हमें इस तरह की मानसिकताओं को पनपने नहीं देना चाहिए ना ही इस तरह का भेद बच्चो के साथ करना चाहिए साथ है समाज को इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत हमे अपने आप से करनी चाहिए ताकि एक अच्छा संदेश हमारे घर परिवार में जाए और परिवार से समाज में।

    ReplyDelete
  17. हमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।

    ReplyDelete
  18. भारतीय समाज पितृ सत्तात्मक या पुरुष प्रधान समाज हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl बेटियां बेटों से कम नहीं है तथा न ही परिवार की अस्थाई सदस्यl अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके

    ReplyDelete
  19. इस तरह की धारणा ही गलत है लड़के और लड़कियां दोनों समाज में बराबर की हिस्सेदारी रखते हैं दोनों को दिए जाने वाले कार्य रेट बखूबी निभा सकते हैं

    ReplyDelete
  20. समानता और सर्वांगीण विकास के लिए यह अति आवश्यक है कि पुरुष और महिलाओं में किसी प्रकार का कोई भी भेदभाव नहीं किया जाए इससे समस्त जाति समाज समुदाय परिवारों का अधिक तेज गति से विकास होगा एवं हम एक ऐसी स्थिति में पहुंच जाएंगे जहां पर सभी के लिए एक अच्छा जीवन व्यतीत करना संभव हो

    ReplyDelete
    Replies
    1. According to Indian constitution there will be no discrimination on the bais of gender,caste ,religion and language every citizen is equal before the law so as a teacher and a nation builder we should provide equal approrcunity both boy and girl

      Delete
  21. आज के समय में बेटा और बेटी को बराबर का दर्जा दिया जाने लगा है ।आज पुत्र को ही पारिवारिक संपत्ति का कानूनी अधिकारी न मानकर पुत्रियों को भी पिता की संपत्ति का अधिकारी माना जाता है। लड़कियों का विवाह शीघ्र करने की प्रथा आज समाज में नहीं है,लड़कियों का विवाह उसी समय किया जाता है जब वह अपने पैरों पर खड़ी हो जाती हैं। आज के युग में केवल पुरुष को ही देखभाल करने वाला या पोषण करने वाला नहीं माना जाता,पुरुष तथा स्त्री दोनों को गाड़ी के दो पहियों के समान माना गया है यदि एक में कुछ खराबी आ जाती है तो गाड़ी रुक जाती है। दहेज प्रथा की बीमारी आजकल समाज से लगभग समाप्त ही हो गई है। आजकल घरों में बेटियों पर बेटों को वरीयता देने की प्रथा समाप्त हो गई है इसके विपरीत बेटियों को अधिक लाड-प्यार से पाला जाता है। मासिक धर्म की वर्जनाएं धीरे-धीरे खत्म होती जा रही हैं क्योंकि आजकल बहुत अधिक चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया हो गई हैं तथा इस शारीरिक नियमित प्रक्रिया का बेटियों को अब अच्छे से सामना करना आ गया है। लड़कियों की शारीरिक गतिशीलता पर आजकल कोई भी माता-पिता प्रतिबंध नहीं लगाता केवल कुछ ही क्षेत्र ऐसे रह गए हैं जहां पर इस तरह की शारीरिक गतिशीलता पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। लड़कियों को आजकल परिवार की अस्थाई सदस्य मानने की प्रथा खत्म हो गई है बल्कि उनको तो आजकल दो-दो परिवारों का स्थाई सदस्य माना जाता है।

    ReplyDelete
  22. Apne aap se in mansiktaon ko door Karne ki shuruat kare

    ReplyDelete
  23. This is old thinking equality is always better

    ReplyDelete
  24. First of all we should change our thinking, only then the thinking of society will change.

    ReplyDelete
  25. Orthodox people should change their mind. Both must be considered equal in this modern and scientific society

    ReplyDelete
  26. हमें समाज मैं फैली लिंग भेद की असमानता को दूर करना होगा और इसकी शुरूआत अपने आप से करनी होगी

    ReplyDelete
  27. हमें ऐसी मानसिकता को दूर करना होगा।

    ReplyDelete
  28. बेटियां मां बाप की सेवा बेटों से अधिक करती हैं इसलिए बेटियों को भी उतराधिकारी बनाने का हक होना चाहिए।

    ReplyDelete
  29. हमें समाज मैं फैली लिंग भेद की असमानता को दूर करना होगा और इसकी शुरूआत अपने आप से करनी होगी

    ReplyDelete
  30. आज के समय में बेटा और बेटी को बराबर का दर्जा दिया जाने लगा है ।आज पुत्र को ही पारिवारिक संपत्ति का कानूनी अधिकारी न मानकर पुत्रियों को भी पिता की संपत्ति का अधिकारी माना जाता है। लड़कियों का विवाह शीघ्र करने की प्रथा आज समाज में नहीं है,लड़कियों का विवाह उसी समय किया जाता है जब वह अपने पैरों पर खड़ी हो जाती हैं। आज के युग में केवल पुरुष को ही देखभाल करने वाला या पोषण करने वाला नहीं माना जाता,पुरुष तथा स्त्री दोनों को गाड़ी के दो पहियों के समान माना गया है यदि एक में कुछ खराबी आ जाती है तो गाड़ी रुक जाती है। दहेज प्रथा की बीमारी आजकल समाज से लगभग समाप्त ही हो गई है। आजकल घरों में बेटियों पर बेटों को वरीयता देने की प्रथा समाप्त हो गई है इसके विपरीत बेटियों को अधिक लाड-प्यार से पाला जाता है। मासिक धर्म की वर्जनाएं धीरे-धीरे खत्म होती जा रही हैं क्योंकि आजकल बहुत अधिक चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया हो गई हैं तथा इस शारीरिक नियमित प्रक्रिया का बेटियों को अब अच्छे से सामना करना आ गया है। लड़कियों की शारीरिक गतिशीलता पर आजकल कोई भी माता-पिता प्रतिबंध नहीं लगाता केवल कुछ ही क्षेत्र ऐसे रह गए हैं जहां पर इस तरह की शारीरिक गतिशीलता पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। लड़कियों को आजकल परिवार की अस्थाई सदस्य मानने की प्रथा खत्म हो गई है बल्कि उनको तो आजकल दो-दो परिवारों का स्थाई सदस्य माना जाता है।

    ReplyDelete
  31. भारतीय समाज पितृ सत्तात्मक या पुरुष प्रधान समाज हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl बेटियां बेटों से कम नहीं है तथा न ही परिवार की अस्थाई सदस्यl अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके

    ReplyDelete
  32. बेटे और बेटी दोनों को समान अवसर तथा समान अधिकार उपलब्ध होने चाहिए, भेदभाव नहीं होना चाहिए,भेदभाव वाली मानसिकता को हतोत्साहित करना चाहिए

    ReplyDelete
  33. समय अनुसार स्थिति में काफी परिवर्तन हुआ है अब लोगों की मानसिकता मैं बदलाव आया है परंतु अभी भी और अधिक बदलाव की आवश्यकता है ताकि बेटे और बेटी में किसी प्रकार का कोई अंतर ना रहे

    ReplyDelete
  34. हमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।

    ReplyDelete
  35. हमें समाज में फैली लिंग भेद की नीति से दूर रहना चाहिए और लड़के और लड़की में कोई भेद न करके दोनों को बराबर अवसर प्रदान करने चाहिए । तभी समाज में समन्वय स्थापित हो सकता है और देश में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं ।

    ReplyDelete
  36. A strong need of our Indian society is a change in the social & mental scenario in real sense ( not only in speeches etc.) only then we can achieve gender equality at all levels.

    ReplyDelete
  37. We have to change our mentality.we only say that to show that we are educated and modern but our mostly colleagues has sach kind of thinking. If a female is modern they usually comment on us . It’s a hug responsibility of parents and teachers to teach equality in gender .

    ReplyDelete
  38. It’s a huge not hug sorry for mistake

    ReplyDelete
  39. According to the Indian constitution there will be no discrimination on the basis of caste,religion,language and gender so we should provide equal opportunity for both boy and girl because everyone is equal before the law .

    ReplyDelete
  40. प्रकृति ने केवल इंसान बनाया।इंसानों ने अपनी सुविधा अनुसार परिभाषा प्रदान कि हैं। प्राचीन काल से जो अवधारणाएं चली आ रही हैं हो सकता ह उस समय सही रही हो पर वर्तमान समय में सबको बराबरी का हक है इसलिए इनको बदलना जरूरी है।सिर्फ लिंग आधार पर किसी को विकास के समान अवसर ना देना कहां तक न्यायोचित है

    ReplyDelete
  41. हम लिंगभेद को भुलाकर ही समाज। का। सर्वांगीण विकास कर सकते हैं

    ReplyDelete
  42. We does not support any kind of descrimination between girl and boys
    Both boys and girls have their own rights .

    ReplyDelete
  43. ये सभी कुप्रथाएं सदियों से चली आ रही हैं।इसमें बदलाव लाना बहुत जरूरी है। और बदलाव की सुरुआत अपने से ही की जाए तो ही हम अपने समाज के लिए कुछ कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  44. We have to change these kind of mentality. We have to motivate the people both (boys and girls) have same rights. No one can refuse a girl about her rights.

    ReplyDelete
  45. we should change our mentality towards gender partiality because God's every creation is unique in itself,when Almighty does not descriminate,then why should we,as being a parent I will give equal right to my daughter in property and in every thing.

    ReplyDelete
  46. हमें शिक्षक होने के नाते समाज में फैली इन भी जटिल समस्याओं को बड़ा सहज वह अपने तरीके से हल करवाना होगा आज भी ग्रामीण आंचल में बेटा व बेटी की जो निर्भरता है उसमें बहुत सारे बदलावों की जररूत है इनका निवारण की आवश्यकता है।

    ReplyDelete
  47. इस तरह की मानसिकता को सबसे पहले अपने घर परिवार में से दूर करनी चाहिए

    ReplyDelete
    Replies
    1. Yeah we really need to change this sick mentality.

      Delete

  48. भारतीय समाज पुरुष प्रधान समाज रहा हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं।चुनौतियों से लडने में सक्षम हैं। अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके।

    ReplyDelete


  49. भारतीय समाज पुरुष प्रधान समाज रहा हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं।चुनौतियों से लडने में सक्षम हैं। अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके।

    ReplyDelete
  50. Whatever changes we want to make should start from home we should change our mentality and look at things in a different way

    ReplyDelete
  51. हमें कोई भी बुराइयां खत्म करने के लिए उसकी शुरुआत पहले अपनी खुद से करनी चाहिए हमें अपने नजरिए को बदलना चाहिए और सभी को एक समान मानकर चलना चाहिए

    ReplyDelete
  52. कुछ बातें पहले समय में उचित होंगी लेकिन अब वर्तमान समय में इन्हें बदले जाने की बेहद आवश्यकता है जैसे लड़का और लड़की माता-पिता की समान संतान है इसलिए उन्हें प्रत्येक चीज पर बराबर का अधिकार देना चाहिए। लड़कियों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें उच्च शिक्षित करने की आवश्यकता है उन्हें विवाह के आधार पर आश्रित करने का प्रयास ना करें। मां बाप का नाम रोशन करने में बेटियों का अधिक योगदान है इसलिए उनके विचारों को प्रतिबंधित करने की आवश्यकता नहीं है।

    ReplyDelete
  53. हमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इस कार्य को अध्यापक से बढ़िया शायद कोई नहीं कर सकता ।

    ReplyDelete
  54. We don't sport any kind of discrimination between girls and boys. Both are the creation of God and god makes nothing worthless.

    ReplyDelete
  55. Each student has equal importance for a ideal teacher whether he is boy or he is a girl. Gender biases are hurdle.

    ReplyDelete
  56. If women get equal opportunities to do any work like men then she can do whatever a man can. In todays era we can see what women are capable of whether it is housewrok or a job in any field. Today we have many women doctor,engineer,banker,pilot, astronaut etc. and all of this can be done if we start doing it from our homes only and in our schools too. We shouldn't impose any work on any one gender.Boys can be weak , can be emotional and gilrs can be strong and independent.We just have to give them a try.

    ReplyDelete
  57. We shouldn't descriminate children as per gender.

    ReplyDelete
  58. आज भी पुरानी रुढिवादी सोच के लोगों की चेतना को झकझोरने की जरुरत है ।जागृति की मशाल को जलाए रखना है ।

    ReplyDelete
  59. हमें पुरानी मानसिकता को छोड़ ना होगा।

    ReplyDelete
  60. हमें पुरानी मानसिकता को छोड़ ना होगा।

    ReplyDelete
  61. हमें पुरानी मानसिकता को छोड़ ना होगा।

    ReplyDelete
  62. We have to change this kind of thinking.

    ReplyDelete
  63. हम लिंग भेद को भुलाकर ही समाज सर्वगनी विकास कर सकते हैं

    ReplyDelete
  64. Every society Developed when everyone social Development.

    ReplyDelete
  65. लिंग भेद को खत्म करने के लिए हमे अपने घर व परिवार से ही शुरूवात करनी चाहिए ।

    ReplyDelete
  66. लिंगभेद बुलाकर देश की तरक्की को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है

    ReplyDelete
  67. हमें लड़के लड़कियों में अंतर को समाप्त करना होगा |लड़के और लड़कियों के समान अधिकार व कर्तव्य हैं और दोनों अपने उत्तरदायित्वों को अच्छी तरह से निभा सकते हैं|

    ReplyDelete
  68. लिंगभेद जैसी रूढ़िवादी सोच को बदलने की शुरुआत हम अपने परिवार से ही करें

    ReplyDelete
  69. We really need to change this sick mentality.

    ReplyDelete
  70. हमें इस असमानता को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। लड़कियों वो सब काम कर सकती है जो लड़के करते हैं

    ReplyDelete
  71. We really need to change this sick mentality .

    ReplyDelete
  72. हमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।

    ReplyDelete
  73. The major problem is the mentality mentality vary from person to person but in India people are United so United mentality i.e everybody is equal before whether a girl or a boy a rich or a poor no one should be treated as backward and deprived of general status, even before the law.

    ReplyDelete
  74. These are social traits and can be changed through school education.

    ReplyDelete
  75. केवल पुत्र को माता पिता की संपत्ति का उत्तराधिकारी नहीं होना चाहिए क्योंकि हम सभी जानते हैं कि बुढ़ापे में बेटियां ही काम आती हैं
    बेटियां की जल्दी शादी होने से वे भविष्य में दब कर रह जाती हैं

    ReplyDelete
  76. हमें लड़के और लड़कियों को एक समान समझना चाहिए। किसी भी प्रकार का भेद भाव नहीं करना चाहिए। परिवार व समाज के अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. yes Daughter and sons should have the right to equality.

      Delete
  77. लडके व लड़की में भेदभाव सबसे पहले घर से ही शुरू होता है।हमें लडके व लड़की में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए ।इस की शुरूआत हमें खुद से ही करनी चाहिए ।

    ReplyDelete
  78. लडके व लड़की में भेदभाव सबसे पहले घर से ही शुरू होता है।हमें लडके व लड़की में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए ।इस की शुरूआत हमें खुद से ही करनी चाहिए ।

    ReplyDelete
  79. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  80. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  81. Hamein ladko aur ladkiyo ko ek saman adhikar dena chaiye. Hamein dono ko ek nazar se dekhna chaiye.

    ReplyDelete
  82. Kyoki jab tak esa nhi hoga tab tak hmara padhana aur padhna bekar h

    ReplyDelete
  83. हमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।

    ReplyDelete
  84. हमें इस तरह की मानसिकता को दूर करने का प्रयास करना चाहिए

    ReplyDelete
  85. We should change our mind and thinking and be possitivily at this time in the society

    ReplyDelete
  86. For me boy and girl are equal . We should give them equal opportunity to prove themselves.

    ReplyDelete
  87. We should change mentality the society and give the same opportunity the girl child.

    ReplyDelete
  88. इस तरह की मानसिकता को समाज में पनपने से रोकना हम सबका फर्ज है।

    ReplyDelete
  89. समानता का है अधिकार, बेटा- बेटी एक समान। लेकिन जब तक रूढ़ीवादी विचारधारा को खत्म नहीं किया जाता, तब तक लोग इन धारणाओं को परम्परा समझ कर निभाते रहेंगे।

    ReplyDelete
  90. The orthodox mindsets need to be changed for making our society egalitarian in true sense. Addressing the gender bias is the very first step in this direction.

    ReplyDelete
  91. लड़कियों को भी आगे बढ़ने के पूरे अवसर देने चाहिए, और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए सबसे पहले हमें अपने बेटों को समझाना चाहिए l ताकि वे सभी औरतों को पूरा सम्मान दें l

    ReplyDelete
  92. the orthodox mindset that the boy is the only owner of his parental property is totally wrong because not only boys deserve every things niether do girls, every one should be worthy to get some thing no one should get any thing for free.The practice of marrying girls early is not in the society today; girls are married at the same time as they stand on their own feet. In today's age, men are not the only caregivers or nurturers, Both men and women have been treated like two wheels of the car, if something goes wrong in one, then the car stops. Nowadays, the disease of dowry has almost disappeared from the society. Nowadays the practice of giving preference to sons over daughters has come to an end, in contrast, daughters are reared more dearly. Menstrual taboos are slowly coming to an end because nowadays too many medical facilities have been provided and daughters have now got to face this physical routine process well. Nowadays no parents ban the physical mobility of girls, there are only a few areas where such physical mobility is being banned. The practice of treating girls as temporary members of the family is over nowadays, but nowadays they are considered permanent members of two families. But nowadays no parents ban, only few areas are left where such physical mobility is being banned. The practice of treating girls as temporary members of the family is over nowadays, but nowadays they are considered permanent members of two families. But nowadays no parents ban, only few areas are left where such physical mobility is being banned. The practice of treating girls as temporary members of the family is over nowadays, but nowadays they are considered permanent members of two families.

    ReplyDelete
  93. Society should be awared and appreciation for the initiative of the government for spreading awareness among the students.

    ReplyDelete
  94. यहां दी गई सभी स्थितियां आज के संदर्भ में पूरी तरह से सही नहीं है।आजकल शिक्षित अभिभावक बेटियों को भी बेटों के बराबर ही आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते हैं।
    कानूनी रूप से भी संपत्ति में बराबर का हिस्सा बेटियों को मिलता है,वो बात अलग है कि वो उसे लेती नहीं है।
    बेटियां शिक्षा,खेलकूद,राजनीति व अन्य क्षेत्रों में भी काफी सहभागिता करती हैं।
    शादी के लिए भी कोई दबाव नहीं होता है।बेटियों को आगे बढ़ने के पूरे मौके मिल रहे हैं।
    सामाजिक रूप से अभी और सुधार और उदारवादी रवैया अपनाने कि जरूरत है।बेटियों को बड़ी जिम्मेवारी वाले कार्य और ज्यादा बाहर घूमने की आजादी नहीं है।अभी बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने की मानसिकता है,उन्हें आत्मरक्षा के लिए तैयार करने की मानसिकता की जरूरत है।घर का वारिस अभी भी बेटा ही है।अतः बेटी को आज भी प्राय धन ही माना जाता है।
    संक्षेप में बेटियों को कानूनी अधिकार तो मिल गए हैं,उन्हें पढ़ लिखकर कामयाब होने की आजादी भी मिल गई है।लेकिन अभी सामाजिक अधिकारों की जरूरत है।राजनैतिक अधिकारों का प्रयोग भी निचले स्तर पर आज भी पुरुष ही करते हैं।बड़े स्तर पर राजनैतिक तौर पर सुधार है।

    ReplyDelete
  95. We must change our रूढ़िवादी thinking.we need to give equal rights to the girls.

    ReplyDelete
  96. हमें इस असमानता को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। लड़कियों वो सब काम कर सकती है जो लड़के करते हैं

    ReplyDelete
  97. हमें ऐसी मानसिकता को दूर करना होगा

    ReplyDelete
  98. बेटी और बेटो मे समानता का अधिकार होना चाहिए।

    ReplyDelete

  99. बेटे और बेटी दोनों को समान अवसर तथा समान अधिकार उपलब्ध होने चाहिए, भेदभाव नहीं होना चाहिए,भेदभाव वाली मानसिकता को हतोत्साहित करना चाहिए

    ReplyDelete
  100. इस असमानता को दूर करने के लिए हमें अपनी बेटियों से पहले बेटों को शिक्षित करना होगा।

    ReplyDelete
  101. पुरानी रूढ़िवादी सोच को किनारे करके लड़कियों की समुचित शिक्षा तथा उनके जीवन में उन्नति के समान अवसर प्रदान करते हुए लड़कियों को ज्यादा-से-ज्यादा शिक्षित करना हमारे समाज का कर्तव्य बनता है

    ReplyDelete
  102. हमें समाज में इस तरह की मानसिकता को दूर करना होगा। और समय में जागरूकता पैदा करनी होगी जी।

    ReplyDelete
  103. लङका लङकी बराबर मानने चाहिए ।

    ReplyDelete
  104. Dowry system
    Gives rise gender bias so it should e abolished

    ReplyDelete
  105. पुरानी रूढ़िवादी सोच को किनारे करके लड़कियों की समुचित शिक्षा तथा उनके जीवन में उन्नति के समान अवसर प्रदान करते हुए लड़कियों को ज्यादा-से-ज्यादा शिक्षित करना हमारे समाज का कर्तव्य बनता है

    ReplyDelete
  106. हमारे समाज को पुरुष प्रधान समाज कहा जाता है, इसमें जो गलत, नारी विरोधी जेंडर आधार पर धारणाएं बनाई गई हैं उनको दूर करना जरूरी है। इसके लिए बच्चों को विद्यालय से और परिवार से तैयार किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की कुप्रथाओं को कम करके समाप्त किया जा सके।

    ReplyDelete

  107. भारतीय समाज पुरुष प्रधान समाज रहा हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं।चुनौतियों से लडने में सक्षम हैं। अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके।

    ReplyDelete

  108. भारतीय समाज पुरुष प्रधान समाज रहा हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं।चुनौतियों से लडने में सक्षम हैं। अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके।

    ReplyDelete
  109. इस तरह की धारणा ही गलत है लड़के और लड़कियां दोनों समाज में बराबर की हिस्सेदारी रखते हैं दोनों को दिए जाने वाले कार्य रेट बखूबी निभा सकते हैं

    ReplyDelete
  110. लड़कियां किसी भी क्षेत्र मे लड़को से कम नहीं है

    ReplyDelete

  111. भारतीय समाज पुरुष प्रधान समाज रहा हैl आज 21वीं सदी में भी लड़कियों को लड़कों से कमतर आंका जाता हैl हमें इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने की आवश्यकता हैl आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं।चुनौतियों से लडने में सक्षम हैं। अतः हमें उन्हें लड़कों के समान ही पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ने का अवसर समान रूप से देना चाहिए जिससे समाज में फैली लैंगिक असमानता खत्म हो सके।

    ReplyDelete
  112. We have to change our outlook and perspective. We need to be non judgemental and should consider every individual as an asset to the country irrespective of his/her gender.

    ReplyDelete
  113. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  114. हमें सबसे पहले घर से ही रूढ़िवादी विचारो को दूर करे। लङकी लङका को एक समान समझे।समाज में फैली कुरीतियां दहेज़ प्रथा, समानता का अधिकार न देना, लङको की तरह आजादी पर शक की नजर से देखना ।हमें सभी को अच्छी सोच के साथ आधुनिक युग की शिक्षा के द्वारा समाज को जागरूक करे । निष्ठा भाव से जज़्बे के साथ मिशन को आगे बढ़ाने की जरूरत है। खाश करके अध्यापक की इस मिशन में बहुत बङी जिम्मेवारी व भागीदारी होनी चाहिये। क्योकि भारतीय समाज में गुरु का दर्जा बहुत उच्चा है।

    ReplyDelete
  115. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  116. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  117. आज जमाना बदल चुका है। ये धारणाएँ छोड़कर आगे बढने की आवश्यकता है। लड़के व लड़कियों में भेदभाव समाप्त किया जाना चाहिए

    ReplyDelete
  118. We need to have a change perspective towards these situations which can help to build a better society to live in.

    ReplyDelete
  119. We should give equality to boys and girls.

    ReplyDelete
  120. We need to change our mantality or thought.

    ReplyDelete
  121. हमें हर बच्चे को इंसान समझना चाहिए। हमें भेदभाव नहीं करना चाहिए। चाहे वह लड़की हो या लड़का, माता-पिता की संपत्ति में समान अधिकार होना चाहिए। दहेज प्रथा को समाप्त किया जाना चाहिए। यह शादी से पहले और बाद में भी महिलाओं का शोषण करता है। हमें इसके बारे में खुलकर बात करनी चाहिए। लड़कियों को शारीरिक गतिविधियों और खेलों में भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

    ReplyDelete
  122. विद्यालय के अतिरिक्त बच्चों के अभिभावकों से भी समय समय पर सवांद किया जाए और उन्हें समझाया जाए कि वे घर मे ही किस प्रकार का वातावरण बच्चो को दे जिससे कि जेंडर भेदभाव को मिटाया जा सके इसी से ही इस समस्या से पूर्णतया छुटकारा मिल सकता है

    ReplyDelete
  123. हमें ऐसी मानसिकता को दूर करना होगा।

    ReplyDelete
  124. We have to change our minds towards both the gender.give them opportunity to grow peacefully among the society.

    ReplyDelete
  125. We have to change our minds towards both the gender.give them opportunity to grow peacefully among the society.

    ReplyDelete
  126. We have to change our minds towards both the gender.give them opportunity to grow peacefully among the society.

    ReplyDelete
  127. हमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।

    ReplyDelete
  128. हमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।

    ReplyDelete
  129. Kanoon ke saath saath samaj me bhi badlav aana jaruri hai.Kahskar mahilaon me

    ReplyDelete
  130. आज जमाना बदल चुका है। ये धारणाएँ छोड़कर आगे बढने की आवश्यकता है। लड़के व लड़कियों में भेदभाव समाप्त किया जाना चाहिए।

    ReplyDelete
  131. In think teacher gives proper space to each student in class with help of school environment, help and guidance of principal of school .With continuous support of parents and smc...Regular catch up programme can also help in improving the environment Healthy discussion among students can also help us in this.

    ReplyDelete
  132. Stand against inequality among the society.

    ReplyDelete
  133. समय बदल चुका है लड़के और लड़कियों में भेदभाव नहीं होना चाहिए समाज के कल्याण के लिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा

    ReplyDelete
  134. हमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।स्त्री भी पुरुष के बराबर है।

    ReplyDelete
  135. देश व समाज की तरक्की के लिए लिंग आधारित रुढिवादिता को खत्म करने के लिए शुरूआत हमें अपने घर परिवार से करनी चाहिए।

    ReplyDelete
  136. समानता का अधिकार सब के लिए है।इसलिए लड़का लड़कियों सब को समान अधिकार है।

    ReplyDelete
  137. हमें इस तरह की मानसिकताओं से समाज को जागरूक करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत अपने आप से करें।

    ReplyDelete
  138. रूढ़िवादी परम्पराओं को समाप्त करके यथार्थवादी दृष्टिकोण स्थापित करना होगा। साथ ही सम्पूर्ण सामाजिक इकाइयों को शिक्षित करना होगा।

    ReplyDelete
  139. हमें लड़की और लड़कों में भेदभाव नही करना चाहिए । समानता का अधिकार सभी को है । समाज के कल्याण के लिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा ।

    ReplyDelete
  140. Equal rights are given to girl child as per constitution .So need of time in to change the mind of people for equal opportunities to girl child.They must be given time and opportunities to grow , develop and make decisions for thyselthem.

    ReplyDelete
  141. उपरोक्त्त भेद के लिए सबसे पहले पहल हमे अपने परिवार से ही करनी चाहिए, हमें लड़की और लड़के को बराबर अधिकार देने चाहिए

    ReplyDelete
  142. ye sb log o ki narrow thinking ko show krta hai son n daughter both are equal bcoz dono ko same parents ne jnm diya hai dono mein same parents ka blood hai ye to logo ki bnayi hu narrow thinking hai dono hi apne parents ka nam roshan krte hai

    ReplyDelete
  143. समय के अनुसार परिवर्तन आ रहा है हमे अब अपनी सोच बदलकर लड़कियों और लड़कों में भेदभाव नही करना चाहिए और लड़कियों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए

    ReplyDelete
  144. ye sb log o ki narrow thinking ko show krta hai son n daughter both are equal bcoz dono ko same parents ne jnm diya hai dono mein same parents ka blood hai ye to logo ki bnayi hu narrow thinking hai dono hi apne parents ka nam roshan krte hai

    ReplyDelete
  145. ye sb log o ki narrow thinking ko show krta hai son n daughter both are equal bcoz dono ko same parents ne jnm diya hai dono mein same parents ka blood hai ye to logo ki bnayi hu narrow thinking hai dono hi apne parents ka nam roshan krte hai

    ReplyDelete
  146. A girl and a boy are equal in each aspect. We should think deeply why such discriminations are still there in our society and we should take collective effort to improve these situations. If each one of us will decide to speak against any narrow minded thinking that will help in making this society a better place to live.

    ReplyDelete
    Replies
    1. We should aware our society and give equal opportunityevery children to prove themselves.

      Delete
  147. हमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।स्त्री भी पुरुष के बराबर है।हमें समाज में इस तरह की मानसिकता को दूर करना होगा। और समय में जागरूकता पैदा करनी होगी जी।

    ReplyDelete
  148. हमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण एवं सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।

    ReplyDelete

  149. हमे स्त्री और पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए। समानता का अधिकार सबके लिए है। समाज के कल्याण सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी रूढ़ि वादी सोच को बदलना होगा।

    ReplyDelete
  150. We should treat all equal
    As all irrespective of boy or girl competent to all kind of work.

    ReplyDelete
  151. We should aware our society and give equal opportunityevery children to prove themselves.

    ReplyDelete
  152. सोच बदल कर समाज के विकास में योगदान देना चाहिए आज के युग में बेटा बेटी एक बराबर है

    ReplyDelete
  153. लोगो की मानसिकता बदलने लगी है बेटा बेटी को समान अधिकार मिलने लगे है

    ReplyDelete
  154. बिल्कुल सही है।आज के वातावरण और परिस्थितियों को देखते हुए आज समाज में इन बदलावों का होना अति आवश्यक है। लड़कियों के प्रति हमें भी अपनी विचारधारा को बदलने कि जरूरत है।है माता पिता को लड़की को बन्धन में न रखकर अपने लड़कों को महिलाओं के प्रति सम्मान व सकारात्मक सोच बनाने की प्रेरणा दें।

    ReplyDelete
  155. हमें बेटा और बेटी दोनों को समानता का अधिकार देना चाहिए|

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

गतिविधि 2: व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों को समझना

मॉड्यूल 5 गतिविधि 3: सूचना एवं संचार तकनीक शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में कैसे सहयोग करता है?

मॉड्यूल 6 गतिविधि 6: प्रतिबिंब